Nostalgiaana
  • Home
  • About us
  • R4 WeekEnd Shows
  • Testimonials
  • Media
    • Visual Media
  • Member Presentation
    • Book a Member Presentation
    • Book a Premier Member Presentation
  • Saregama

R4 Show Review - 29th & 30th Jan 2024

2/1/2024

0 Comments

 

अनोखी प्रतिभा के धनी म्यूजिशियन और अरेंजर्स को सम्मान देने की सराहनीय प्रथा को जारी रखते हुए, दिनांक 29 जनवरी के शो में भी तीन महान हस्तियों को सेलिब्रेट किया गया । सबसे पहले थे प्यारेलाल जी के भाई गोरख शर्मा जिनके गिटार वादन ने कर्ज फिल्म के गानों में धूम मचा दी थी । उनको याद करते हुए आनंद बक्शी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, किशोर कुमार द्वारा रचित रोमांटिक सोलो गाना बजाया गया
ओ मनचली कहां चली जिसमें गोरख शर्मा ने बेहतरीन गिटार बजाया है जो स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। गोरख जी ने बहुत से गानों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनके इस कार्य को उचित पहचान मिलना सर्वदा उचित ही है पर ये गाना कुछ माह  पूर्व ही‌ शो में बच चुका है । इनके किसी और गाने को भी लिया जा सकता था ।  

दिल पर चला ऐसा जादू तबीयत मचल मचल गई नज़रे मिली क्या किसी से कि हालात बदल बदल गई
ओ पी नैयर, मजरूह सुल्तानपुरी , मोहम्मद रफी के सहयोग से बना गुरुदत्त की फिल्म से लिया गया ये गाना दूसरी पायदान पर था। सर्वकालिक प्रसिद्धि पाने वाला ये गाना  आर पार के बाद वाली फिल्म का है। दोनों फिल्मों में संगीत के पीछे विजन पूरी तरह गुरुदत्त का है जिनके दिए गए निर्देश के अनुसार ही ओ पी नैयर ने गाने स्वरबद्ध किए थे जो बहुत मकबूल हुए थे और ओ पी नैयर को फिल्म इंडस्ट्री में मजबूती से स्थापित कर गए थे । गाने में रफी ने अपनी आवाज को जरूरत के मुताबिक बदलकर गुरुदत्त की आवाज और डायलॉग डिलीवरी से इस तरह मिला दिया है कि गाना लगता है गुरुदत्त ही गा रहे हैं।
ये अद्भुत कला मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर में खासकर थी जिसने इन कलाकारों को अमर बना दिया। गाना फास्ट बीट में अपने समय से बहुत आगे लगता है और लगातार मांग में रहा है । यह भी सूचना दी गई  कि इस फिल्म में गुरुदत्त एक कार्टूनिस्ट का रोल अदा कर रहे हैं और फिल्म में जितने भी कार्टून दिखाए गए थे वो मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण द्वारा बनाए गए थे। गाने मज़बूत, इस संगीतकार के पसंदीदा साज़ टेंपल ब्लॉक और ढोलक का अच्छा प्रयोग है ।

जादू डाले हैं किसकी नजर मेरा दिल यहीं कहीं खो गया दे चुके दिल तुझे हम अल्लाह कसम
 आशा भोसले की, लाजवाब गायकी मजरूह  सुल्तानपुरी और सलिल चौधरी की रचना में बहुत खूबसूरती से उभर कर आती है । सलिल चौधरी की मुश्किल कंपोजिशन को आशा भोसले ने अपनी गायन प्रतिभा से इतनी खूबी से गया है कि वो सुनने में एक आसान प्रस्तुति लगती है ।  पूरे शो में जादू शब्द ही पृष्ठभूमि में रहा। इस गाने की धुन का   बंगाली या किसी और भाषा में प्रयोग नहीं किया गया है, ये बताया गया। गाने में आर्केस्ट्रा जरूर शंकर जयकिशन के आर्केस्ट्रा की याद दिलाता है।

चौथ गाना नंदू राय की पसंद का था जिन्होंने आनंद बक्शी का लिखा आरडी बर्मन का स्वरबद्ध किया हमशक्ल फिल्म का गाना चुना जो 1974 में किशोर कुमार,आशा भोसले और सह गायको द्वारा गाया गया था। इसमें कोरस का इतना महत्वपूर्ण योगदान है कि उसको तीसरा गायक कहा जाए तो कोई ज़्यादती नहीं होगी ।
हम तुम गुमसुम रात मिलन की आजा गोरी कर ले
 गाना अपने वक्त में बहुत मकबूल हुआ था, बाद में कहीं खो गया। गाने में मादल और सैक्सोफोन आदि का बखूबी प्रयोग है। गाने का कंक्लूजन भी बहुत असरदार है।  

दुनिया हमारे प्यार की यूं ही जवां रहे मैं भी वहां रहूं मेरा साजन जहां रहे
 पांचवा गाना भी  श्रोता की पसंद का था जो श्रीमती बलजीत कौर की थी जिसे कल रात उनकी बेटी किरनजीत ने परिचित कराया। ये गाना राजेंद्र किशन का लिखा सन 48 की फिल्म लाहौर का था जिसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया था और जिसे लता मंगेशकर और करण दीवान ने गाया था । लता मंगेशकर की आवाज उसे समय बहुत ही नयापन लिए हुए हैं और गाना पूरी तरह मेलोडी प्रधान है। आर्केस्ट्रा बहुत कम है ।   इस फिल्म के और गाने भी बहुत मशहूर हुए थे । श्याम सुंदर एक बहुत ही गुणी संगीतकार थे पर समय से पहले उनकी मृत्यु हो जाने से हम उनकी और किसी रचना से महरूम हो गए ।  आज प्रातः काल बलजीत कौर जी ने इस गाने के संबंध में उनके पति की सन 71 की लड़ाई में भाग लेने के  संस्मरण साझा किये गए जो बहुत दिलचस्प थे। लता मंगेशकर द्वारा गाने में बेहतरीन इमोटिंग करते हुए इसकी यादगार डिलीवरी दी गई है ।

अमित खन्ना , भप्पी लहरी और शैलेंद्र सिंह के संयोग से सन 81 की कम चर्चित फिल्म से लिया गया अगला गाना बहुत कम सुना है जुल्फों तले जादू चले चलता   रहे दिल की मर्जी यही
भप्पी लहरी ने शैलेंद्र सिंह द्वारा यह गाना बहुत लो पिच में उनके अंदाज से बिल्कुल अलग तरीके से गवाया है जो प्रथम
दृष्टटया सुनने से खुद भप्पी लहरी द्वारा गाया प्रतीत होता है ।  गाने  की स्ट्रक्चर भी कुछ  असामान्य है पर गाना सुनने में अच्छा लगता है । उसमें तरह-तरह के वाद्य यंत्र प्रयोग में लाए गए हैं जैसे वेस्टर्न फ्लूट, सैक्सोफोन आदि ।

सेबेस्टियन डी'सूज़ा  फिल्म संगीत अरेंजमेंट, बैकग्राउंड म्यूजिक के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है और इन्होंने शंकर जंक्शन के साथ दो दशक से अधिक के समय तक यादगार काम किया है। इनको सेलिब्रेट करते हुए फिल्म सूरज का मोहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर का गाया हसरत जयपुरी का लिखा दोगाना बजाया गया जो बहुत प्रसिद्ध हुआ था
इतना है तुझसे प्यार मुझे मेरे राज़दार
जितने की आसमान में तारे हैं बेशुमार
इस मशहूर म्यूजिशियन और अवेंजर का नाम स्ट्रिंग्स और  हार्मोनी  से जुड़ा है ।

आखिरी गाना बसु चक्रवर्ती जो बर्मन कैंप के बहुत बड़े चैलो वादक और अरेंजर रहे हैं उनकी याद में बजाया गया । इश्क पर जोर नहीं फिल्म का आनंद बक्शी, एसडी बर्मन और लता मंगेशकर की सहयोग से बना यादगार हांटेड गाना अंतिम गाने के लिए पूरी तरह फिट था
 तुम मुझसे दूर चले जाना ना
मैं तुमसे दूर चली जाऊंगी गाने में गिटार, तार शहनाई आदि का प्रयोग बखूबी किया गया है। बसु चक्रवर्ती शोले में चैलो के प्रयोग से डरावना माहौल पैदा करने के लिए जाने जाते हैं।
गाना बर्मन दादा की विलक्षण प्रतिभा को भली भांति उजागर करता है । बर्मन दादा की हर कृति अपने आप में संपूर्ण होती है और हमारे दिल में उसकी जगह सहज ही बन जाती है क्योंकि वो  दिल के तारों को झनझना देती है। उनकी हर कृति के पीछे उनकी मेहनत लगन और रचनाधर्मिता का प्रमाण मिलता है । यह गाना भी उन सब खूबियों का समावेश करते हुए एक अमिट छाप छोड़ता है। वैसे फिल्म के सारे गाने उच्च स्तर के हैं ।

 निलेश मयेकर द्वारा अगला मेंबर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाना है । अगला प्रीमियर मेंबर पंक्चुएशन अनुपम जी द्वारा प्रस्तुत कर रहे  है। जयदेव पर एक इनसाईड शो रविवार शाम को भी शेड्यूलड है ।  इन सब कार्यक्रमों की सब संगीत प्रेमियों को उत्सुकता से प्रतीक्षा है

0 Comments



Leave a Reply.

    Picture

    Ramakant Gupta

    Retd. Government Official & Music Lover

    Archives

    February 2024
    January 2024
    April 2023

    Categories

    All
    Goa Offsite Mar 2023
    Nostalgiaana Related

    RSS Feed

Site Information

Privacy Policy
Services
Pricing
Cookies Policy
Terms of use
Billing, Cancellation & Refund Policy

Company

About
Contact us 

Support

FAQ

Others
Blogs
​
Member Presentation Reviews
© COPYRIGHT 2025. ALL RIGHTS RESERVED.
  • Home
  • About us
  • R4 WeekEnd Shows
  • Testimonials
  • Media
    • Visual Media
  • Member Presentation
    • Book a Member Presentation
    • Book a Premier Member Presentation
  • Saregama