Nostalgiaana
  • Home
  • About us
  • R4 WeekEnd Shows
  • Testimonials
  • Media
    • Visual Media
  • Member Presentation
    • Book a Member Presentation
    • Book a Premier Member Presentation
  • Saregama

R4 Show Review - 31st Jan & 01st Feb 2024

2/1/2024

0 Comments

 

The key member of the Burman camp, Bhanu Gupta, noted harmonica player n rhythm guitarist was dutifully n rightly paid tribute for his enormous work in HFM through his excellent rhythm guitar played in,
 ऐसे ना मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा
Written by AB scored beautifully by  RDB for a non event film, sung impeccably by, who else, KK, in the prime of his unstoppable second innings, starting in a low key in the mukhra n gaining full momentum in the antaras, displaying his range in ample measure to the delight of his fans, present in considerable numbers in the group.  In all the legitimate hullabaloo over RDB , KK,n not the least Bhanu G, the poor AB goes unsung though a tear needs to be shed over his remarkable ease with words to convey any emotion equally well to the last common denominator, ensuring his place in the list of all time greats. It was informed that lead guitar is played in isolation as against the rhythm one, played throughout the song as an adjunct.

कदर जाने ना मोरा बालम बेदर्दी
Rajendra K, Madan Mohan, LM beauty of a song, was preceded with the narration of the ghazal queen, Begum Akhtar, recalling eulogising profusely the composition n the rendition on phone to the maestro himself. That the most revered giant in the field of ghazals was awe struck at the perfection of the number, speaks volumes about the greatness of all artistes involved. The subtle low key singing of LM, another queen in emoting the nuances of the character n the situation in  the film, as per the vision of the favourite of every music lover, MM, breathes life in the song n makes it a sublime soulful number overflowing with the  right जज़्बात l
The recording though familiar to many, can be heard any time any day again m again, given her stature n the honest assessment of the quality of hindi film music, corroborated in other instances by the likes of Bare Ghulam Ali Khan, Bhimsen Joshi, Pandit Jasraj, Prabha Atre et al.

यह झुकी झुकी निगाह तेरी
Another Rajendra K number, this time with the new darling of the show Usha K, sung  in his inimitable voice by M Rafi, was the next one.  The film has all loveable numbers n is a strong reminder of the musical skill of the only Lady MD of the fifties to eighties, being no less than any big name of the time either in melody or orchestration.  Samba is supposed to have lip synced this one.  The fast beat hummable romantic number with the intelligent mixture of western instruments with the humble  reliable dholok will do honours to her male counterparts, generally seen more adept for such a composition, hands down.   She has also given other romantic hits besides a haunting excellent sad number of LM  in the same movie showing her comfort with all genres of music.
 मेरी दास्तां मुझे  ही  मेरा दिल सुना के रोए
कभी रो के मुस्कुराए
कभी मुस्कुरा के रोए

It is always a pleasure listening to Harsh Datar recollecting his childhood days.  This time was no different with the imagery of an adolescent Harsh in shorts cycling down the road, doing justice to the gift he deservedly got in lieu of his academic excellence.   The AB Rajesh Roshan, Rafi, LM, Amit K less known forgotten song, राम करें अल्लाह करे तेरी मेरी  दोस्ती बनी रहे his choice number has RR unmistakably written all over it.  Certainly among the last songs of Rafi, with the unusual company of young Amit K n LM sounds good.  The lyrics ironically reflect the collective sentiment of the group of which  Harsh Dattar is an upfront, committed Green brand ambassador, leaving nothing to chance when it comes to liaison n coordination for the get togethers, major or mini.  Hats off to his spirit of initiative,  helping attitude n sweet nature, gifted with intellect n humility in equal measure.
While on the subject I take liberty to invite the members willing to be part of a two day get together in Chandigarh on 9th n 10th March  for which one from the States, six from Bombay, one from Goa , 13 from the NCR region, two from Chandigarh, making a total of 25 plus have already consented their presence. 9th is allocated to sight seeing n 10 th for indoor singing sessions.  Anyone willing can contact me or Harsh D.

मेरे गीतों का सिंगार हो तुम  जीवन का पहला प्यार हो तुम
Madhukar Rajasthani, Khayyam non filmi creation of around 1960 was the surprise but praiseworthy choice of Jyoti Jog since it is very less known even among the diehard fans of Rafi.   Balaji did nicely sum up the reason for Rafi going after Khayyam for satisfying his craving for doing something different from the routine  filmi stuff he was doing then day after day.   The talented song writer was the go to man for even Mannada for recording many superb non filmi albums.  The singing style of Rafi in this song is quite different from his rendition of filmi songs as there was no situation, actor or time limit to adhere to which could constrain the natural n exclusive voice of  M Rafi. He has sung outstanding nin filmi bhajans n ghazals with aplomb , zest n the right amount of emotion.

संभालो अपना दिल दिल वालों
An unlike Shailendra number, set to racy club music by SDB , sung by Asha B with surprise full throated  vocal contribution of RDB, a less known number from the hit music of Kala Bazaar of 1960 was the sixth song.   Keeping in view the mood n texture of song, RDB asstt MD seems to be calling the shots in the orchestration n arrangement of the song. We can safely trust the honourable mentors of the group to slip in their favourite genre club number some way or the other so much so  that now even oldies like me have cultivated a taste for the same n await it's next instalment.

आंखों में हमने आपके सपने सजाए हैं
The thoughtful romantic lines r a sure giveaway of the name of the song writer, the living legend Gulzar who combining with Khayyam, one wd readily think his natural ally, given their similar outlook n demeanour, but surprisingly joining hands only once, produce this honey dipped duet sung by KK n LM. This was also a showcase for a respected name in song arrangement Anil Mohle who also assisted Khayyam for this movie.  He was a composer,asstt MD, musician n arranger rolled into one for many marathi n hindi films n said to be the favourite arranger for LM stage shows.

वक्त करता जो वफा
आप हमारे होते
 हम भी औरों की तरह
आपको प्यारे होते
अपनी तकदीर में पहले से ही कुछ तो गम है
और कुछ आपकी फितरत में वफ़ा भी कम है
वरना जीती हुई बाजी
तो ना हारे होते
दम घुटा जाता है सीने में फिर भी जिंदा है
तुम से क्या हम तो जिंदगी से भी शर्मिंदा है
मर ही जाते  ना जो यादों के सहारे होते
हम भी प्यासे हैं साकी को बात भी ना सके
सामने जाम था लेकिन
उठा भी ना सके
काश गैरत ए महफिल के ना मारे होते
Such powerful line can only be written by a lyricist of the calibre of Indivar, the underestimated giant never managing to include his name among the top notch lyricists jn spite of his long eventful innings lasting over four decades n a large number of meaningful literary songs.  KA gave their heart out for this heart wrenching number full of sorrow, pathos n melancholy given full justice to by the innocent rendition of honest Mukesh. Dilip K himself once gave voice to this full song in a stage show as this was his favourite  number.

Thanx to the tireless managers for another good show n  keeping a tight breathless schedule ahead with PMP, MP, weekend show in succession.

0 Comments

R4 Show Review - 29th & 30th Jan 2024

2/1/2024

0 Comments

 

अनोखी प्रतिभा के धनी म्यूजिशियन और अरेंजर्स को सम्मान देने की सराहनीय प्रथा को जारी रखते हुए, दिनांक 29 जनवरी के शो में भी तीन महान हस्तियों को सेलिब्रेट किया गया । सबसे पहले थे प्यारेलाल जी के भाई गोरख शर्मा जिनके गिटार वादन ने कर्ज फिल्म के गानों में धूम मचा दी थी । उनको याद करते हुए आनंद बक्शी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, किशोर कुमार द्वारा रचित रोमांटिक सोलो गाना बजाया गया
ओ मनचली कहां चली जिसमें गोरख शर्मा ने बेहतरीन गिटार बजाया है जो स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। गोरख जी ने बहुत से गानों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनके इस कार्य को उचित पहचान मिलना सर्वदा उचित ही है पर ये गाना कुछ माह  पूर्व ही‌ शो में बच चुका है । इनके किसी और गाने को भी लिया जा सकता था ।  

दिल पर चला ऐसा जादू तबीयत मचल मचल गई नज़रे मिली क्या किसी से कि हालात बदल बदल गई
ओ पी नैयर, मजरूह सुल्तानपुरी , मोहम्मद रफी के सहयोग से बना गुरुदत्त की फिल्म से लिया गया ये गाना दूसरी पायदान पर था। सर्वकालिक प्रसिद्धि पाने वाला ये गाना  आर पार के बाद वाली फिल्म का है। दोनों फिल्मों में संगीत के पीछे विजन पूरी तरह गुरुदत्त का है जिनके दिए गए निर्देश के अनुसार ही ओ पी नैयर ने गाने स्वरबद्ध किए थे जो बहुत मकबूल हुए थे और ओ पी नैयर को फिल्म इंडस्ट्री में मजबूती से स्थापित कर गए थे । गाने में रफी ने अपनी आवाज को जरूरत के मुताबिक बदलकर गुरुदत्त की आवाज और डायलॉग डिलीवरी से इस तरह मिला दिया है कि गाना लगता है गुरुदत्त ही गा रहे हैं।
ये अद्भुत कला मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर में खासकर थी जिसने इन कलाकारों को अमर बना दिया। गाना फास्ट बीट में अपने समय से बहुत आगे लगता है और लगातार मांग में रहा है । यह भी सूचना दी गई  कि इस फिल्म में गुरुदत्त एक कार्टूनिस्ट का रोल अदा कर रहे हैं और फिल्म में जितने भी कार्टून दिखाए गए थे वो मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण द्वारा बनाए गए थे। गाने मज़बूत, इस संगीतकार के पसंदीदा साज़ टेंपल ब्लॉक और ढोलक का अच्छा प्रयोग है ।

जादू डाले हैं किसकी नजर मेरा दिल यहीं कहीं खो गया दे चुके दिल तुझे हम अल्लाह कसम
 आशा भोसले की, लाजवाब गायकी मजरूह  सुल्तानपुरी और सलिल चौधरी की रचना में बहुत खूबसूरती से उभर कर आती है । सलिल चौधरी की मुश्किल कंपोजिशन को आशा भोसले ने अपनी गायन प्रतिभा से इतनी खूबी से गया है कि वो सुनने में एक आसान प्रस्तुति लगती है ।  पूरे शो में जादू शब्द ही पृष्ठभूमि में रहा। इस गाने की धुन का   बंगाली या किसी और भाषा में प्रयोग नहीं किया गया है, ये बताया गया। गाने में आर्केस्ट्रा जरूर शंकर जयकिशन के आर्केस्ट्रा की याद दिलाता है।

चौथ गाना नंदू राय की पसंद का था जिन्होंने आनंद बक्शी का लिखा आरडी बर्मन का स्वरबद्ध किया हमशक्ल फिल्म का गाना चुना जो 1974 में किशोर कुमार,आशा भोसले और सह गायको द्वारा गाया गया था। इसमें कोरस का इतना महत्वपूर्ण योगदान है कि उसको तीसरा गायक कहा जाए तो कोई ज़्यादती नहीं होगी ।
हम तुम गुमसुम रात मिलन की आजा गोरी कर ले
 गाना अपने वक्त में बहुत मकबूल हुआ था, बाद में कहीं खो गया। गाने में मादल और सैक्सोफोन आदि का बखूबी प्रयोग है। गाने का कंक्लूजन भी बहुत असरदार है।  

दुनिया हमारे प्यार की यूं ही जवां रहे मैं भी वहां रहूं मेरा साजन जहां रहे
 पांचवा गाना भी  श्रोता की पसंद का था जो श्रीमती बलजीत कौर की थी जिसे कल रात उनकी बेटी किरनजीत ने परिचित कराया। ये गाना राजेंद्र किशन का लिखा सन 48 की फिल्म लाहौर का था जिसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया था और जिसे लता मंगेशकर और करण दीवान ने गाया था । लता मंगेशकर की आवाज उसे समय बहुत ही नयापन लिए हुए हैं और गाना पूरी तरह मेलोडी प्रधान है। आर्केस्ट्रा बहुत कम है ।   इस फिल्म के और गाने भी बहुत मशहूर हुए थे । श्याम सुंदर एक बहुत ही गुणी संगीतकार थे पर समय से पहले उनकी मृत्यु हो जाने से हम उनकी और किसी रचना से महरूम हो गए ।  आज प्रातः काल बलजीत कौर जी ने इस गाने के संबंध में उनके पति की सन 71 की लड़ाई में भाग लेने के  संस्मरण साझा किये गए जो बहुत दिलचस्प थे। लता मंगेशकर द्वारा गाने में बेहतरीन इमोटिंग करते हुए इसकी यादगार डिलीवरी दी गई है ।

अमित खन्ना , भप्पी लहरी और शैलेंद्र सिंह के संयोग से सन 81 की कम चर्चित फिल्म से लिया गया अगला गाना बहुत कम सुना है जुल्फों तले जादू चले चलता   रहे दिल की मर्जी यही
भप्पी लहरी ने शैलेंद्र सिंह द्वारा यह गाना बहुत लो पिच में उनके अंदाज से बिल्कुल अलग तरीके से गवाया है जो प्रथम
दृष्टटया सुनने से खुद भप्पी लहरी द्वारा गाया प्रतीत होता है ।  गाने  की स्ट्रक्चर भी कुछ  असामान्य है पर गाना सुनने में अच्छा लगता है । उसमें तरह-तरह के वाद्य यंत्र प्रयोग में लाए गए हैं जैसे वेस्टर्न फ्लूट, सैक्सोफोन आदि ।

सेबेस्टियन डी'सूज़ा  फिल्म संगीत अरेंजमेंट, बैकग्राउंड म्यूजिक के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है और इन्होंने शंकर जंक्शन के साथ दो दशक से अधिक के समय तक यादगार काम किया है। इनको सेलिब्रेट करते हुए फिल्म सूरज का मोहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर का गाया हसरत जयपुरी का लिखा दोगाना बजाया गया जो बहुत प्रसिद्ध हुआ था
इतना है तुझसे प्यार मुझे मेरे राज़दार
जितने की आसमान में तारे हैं बेशुमार
इस मशहूर म्यूजिशियन और अवेंजर का नाम स्ट्रिंग्स और  हार्मोनी  से जुड़ा है ।

आखिरी गाना बसु चक्रवर्ती जो बर्मन कैंप के बहुत बड़े चैलो वादक और अरेंजर रहे हैं उनकी याद में बजाया गया । इश्क पर जोर नहीं फिल्म का आनंद बक्शी, एसडी बर्मन और लता मंगेशकर की सहयोग से बना यादगार हांटेड गाना अंतिम गाने के लिए पूरी तरह फिट था
 तुम मुझसे दूर चले जाना ना
मैं तुमसे दूर चली जाऊंगी गाने में गिटार, तार शहनाई आदि का प्रयोग बखूबी किया गया है। बसु चक्रवर्ती शोले में चैलो के प्रयोग से डरावना माहौल पैदा करने के लिए जाने जाते हैं।
गाना बर्मन दादा की विलक्षण प्रतिभा को भली भांति उजागर करता है । बर्मन दादा की हर कृति अपने आप में संपूर्ण होती है और हमारे दिल में उसकी जगह सहज ही बन जाती है क्योंकि वो  दिल के तारों को झनझना देती है। उनकी हर कृति के पीछे उनकी मेहनत लगन और रचनाधर्मिता का प्रमाण मिलता है । यह गाना भी उन सब खूबियों का समावेश करते हुए एक अमिट छाप छोड़ता है। वैसे फिल्म के सारे गाने उच्च स्तर के हैं ।

 निलेश मयेकर द्वारा अगला मेंबर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाना है । अगला प्रीमियर मेंबर पंक्चुएशन अनुपम जी द्वारा प्रस्तुत कर रहे  है। जयदेव पर एक इनसाईड शो रविवार शाम को भी शेड्यूलड है ।  इन सब कार्यक्रमों की सब संगीत प्रेमियों को उत्सुकता से प्रतीक्षा है

0 Comments

R4 Show Review - 26th & 27th Jan 2024

2/1/2024

0 Comments

 
सकारात्मक और तात्कालिक प्रस्तुतीकरण

पार्था  जी, लगभग चार दशक तक उच्च शिक्षण  के कार्य में संलग्न रहे हैं।  मुंबई के बहुत जानेमाने और सफल कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रधान के पद पर रहते हुए उन्होंने न जाने कितने विद्यार्थियों का भविष्य संवारा है जैसा कि ग्रुप के कई सदस्यों ने अपने निजी अनुभव से बताया । उनकी सफलता का राज़ उनके मेंबर प्रेजेंटेशन से भली भांति उजागर हो जाता है जिसमें सकारात्मकता और तात्कालिकता कूट-कूट कर भरी हुई थी। उनके द्वारा प्रस्तुत सभी गाने उमंग, उत्साह और प्रेरणा से लबालब थे । एक गाना उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए एक राष्ट्रीय समारोह को समर्पित किया और एक 26 जनवरी के उपलक्ष्य में  देश के गुणगान को संबोधित किया । इस तरह उनका शो किसी भी तरह की नकारात्मक भावना, निराशा, गम या हताशा से कोसों दूर था। इस तरह की मन स्थिति में रह पाना आज के तनाव भरे जीवन में कोई आसान काम नहीं है। एक वरिष्ठ नागरिक होते हुए भी वो  अपने आप को गाने की विधा में पूरी तरह डुबोये रखते हैं और उनके लाइव शो यदा कदा होते रहते हैं जो एक खुशगवार जीवन जीने की बेहतरीन कला है जिससे हम सबको प्रेरणा मिलती है ।

उनके द्वारा प्रस्तुत पहला गाना एक अनूठा गाना है जिसे कोई शीर्ष गायक  द्वारा नहीं गाया गया है । इसे गायक, गायिकाओं के समूह द्वारा  गाया जा रहा हैरान जो एक आनंद का उत्सव मनाते हुए नाच रहे हैं और गा रहे हैं। इसको उन्होंने उस उत्सव को समर्पित किया जिसका साक्षी पूरा देश रहा है । शैलेंद्र, शंकर जयकिशन और कोरस गायको द्वारा रचित ये रचना नाचो गाओ नाचो धूम मचाओ नाचो आया मंगल त्यौहार लेके खुशियां हजार सितार, ढोलक और तबले की लय पर बहुत सुंदर बन पड़ा है। गाने में किसी महान व्यक्ति या देवी देवता का नाम नहीं है पर खुशी का माहौल गाने में भरा  है और इसी को रेखांकित करते हुए, पार्था   जी ने इस मौके पर ये गाना सुनवा कर अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है। फिल्म में गाना वैशाली के नागरिक एक दुश्मन प्रदेश  मगध पर हुई जीत के जश्न में गाते  दिखाए गए हैं। फिल्म में लता मंगेशकर के गाए बहुत मशहूर गाने हैं जिनकी ओट में यह सहगान  कहीं छुप सा गया था। यये प्रस्तुत करता की दूरदर्शिता का परिचायक है कि उन्होंने इस गाने को सबके सामने लाकर उसे पहचान दिलाई और उसको खुशी के मौके से जोड़कर प्रस्तुत किया।

उनके द्वारा प्रस्तुत दूसरा गाना, बचपन को समर्पित था जो हम सब के जीवन काल का सर्वश्रेष्ठ काल माना जाता है। साहिर का लिखा, कलयान्जी आनंद जी का स्वरबद्ध किया, किशोर कुमार ,मन्नाडे और मोहम्मद रफी की आवाज में गाया नायाब गाना सन‌70  की फिल्म नन्ना फरिश्ता से लिया गया है
बच्चों में है भगवान
साहिर  ने हीं एक-दो साल पहले दो कलियां फिल्म में इसी तरह का एक बहुत असरदार और दिल को छूने वाला गाना दिया था
 बच्चे मन के सच्चे
उस गाने में प्रस्तुत भावना का इस गाने में भी कमोबेश समावेश किया गया है
ज्ञानी जग में फूट कराए बच्चा मेल कराए
हम जैसे भूले भटकों को सीधी राह दिखाएं
इसके भोलेपन पर सदके दुनिया भर का ज्ञान
दीन धर्म और जात-पात का बच्चा भेद न जाने
अपने को सबका समझे सबको अपना माने
 ईश्वर को पाना चाहें तो बच्चे को पहचान
 मंदिर मस्जिद और गिरजे में जिसका नूर समाया
एक नन्ही सी जान छुपा के वो अपने घर आया
पापी मन को पावन करती उसकी हर मुस्कान
इतने अच्छे और यथार्थवादी बोल उस युग की देन थे जिसमें गीत, संगीत , गायकी सब दिल को झंझोड़ने वाली हुआ करती थी । तीनों  दिग्गज गायकों की जोरदार प्रस्तुति  गाने को यादगार बना देती है।  गाने के अंतरों की धुन बैराग फिल्म के गानों के अन्तरों से आसानी से जोड़ी जा सकती है।  साहिर लुधियानवी की काबिलियत  गाने के हर लफ्ज़ में निहित आदर्शवादी और व्यवहारिक गूढ अर्थ से जगजाहिर है । बच्चों के  प्यार के रूप में जीवन का असली सौंदर्य इस मंच पर पूरी शिद्दत से प्रस्तुत करने के लिए पार्था जी के हम शुक्रगुजार हैं।
आज के काल में , दुर्भाग्य से धर्म और राष्ट्रवाद का ओपिएम खिलाकर ध्रुवीकरण और अलगाववाद  को  खूब शय दी जा रही है इस गाने के बोल बहुत ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो जाते हैं ।

आज मेरे यार की शादी है वर्मा मलिक, रवि और रफी द्वारा गाया ये सन 77 का गाना उस वक्त होने वाली शादियों में एक ज़रूरी अंग बन गया था । अभिनेता देवेन वर्मा और संगीतकार रवि द्वारा भी इसमें गायकी का योगदान दिया गया है। गाने में बांसुरी और क्लेरिनेट का बेहतरीन प्रयोग सुनने में मिलता है।
रफी द्वारा हर जाने के मूड के अनुसार अपनी आवाज को आसानी से मोडुलेट करने का उदाहरण इस गाने में बखूबी देखा जा सकता
है । आज भी उत्तरी भारत में हर विवाह में इस गाने पर नाच गाना होना लगभग अवश्यम्भावी है।  इससे इस गाने की प्रसिद्धि  और  आमजन द्वारा स्वीकार्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है ।

मेरी लॉटरी निकलने वाली है कमर जलालाबादी, कल्याण जी आनंद जी और किशोर कुमार के सहयोग से बना यह सन 70 का गाना किशोर कुमार ने अपने चिर परिचित चुलबुले और उछल कूद के अंदाज में बखूबी गाया है । निरर्थक शब्दों की भी इसमें भरमार है पर कमाल की बात ये है कि  ये सब बोलते हुए दोबारा किशोर कुमार सम पर बहुत आसानी से आ जाते हैं और सुर ताल से जरा भी‌ बाहर नहीं जाते । ये उनकी विलक्षण प्रतिभा का कमाल है जो हर कोई नहीं कर सकता ।  इन्हीं तीन कलाकारों के संगम से लगभग उसी समय एक और इसी तरह का गाना आया था जो बहुत मकबूल हुआ था
जय गोविंदम जय गोपालम। मोहम्मद रफी ने भी कुछ ऐसे गाने गए हैं पर वो ज्यादा मकबूल नहीं है ।

कार्यक्रम का एकमात्र रोमांटिक गाना आशा भोसले और आरडी बर्मन का गाया हुआ था जो सन 74 की फिल्म मदहोश से लिया गया था और आरडी बर्मन के संगीत में मजरूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखा गया है।
शराबी आंखें गुलाबी चेहरा कैसा लगे दिल मेरा दिलरुबा
 गाना अपने समय में बहुत मशहूर हुआ था पर बाद में ये बिल्कुल खो सा  गया । पंचम के प्रिय साज़ मादल, ड्रम आदि इसमें प्रयोग किए गए हैं। गाने का अंत भी बहुत स्मूथ है।  आरडी बर्मन की मौलिक आवाज गाने में चार चांद लगा देती है। गाना कभी-कभी जवानी दीवानी के दोगाने की याद दिलाता है
जानेजां  ढूंढता फिर रहा
 यह गाना बहुत फास्ट बीट पर है और आशा भोसले ने भी अपनी गायकी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए आरडी बर्मन का बहुत अच्छा साथ दिया है। इस गाने को भी सामने लाने का कार्य पार्था  जी ने करके हम सब संगीत प्रेमियों को इस गाने की खूबी से परिचित कराया । एक से एक मशहूर रोमांटिक गानों को छोड़कर प्रार्था  जी ने इसी गाने को चुना जो उनकी पैनी नजर को दर्शाता है।

पा पा मा गा  रे सा
लता मंगेशकर का गाया अगला गाना सलिल चौधरी द्वारा लिखा गया है और संगीत भी उनके द्वारा दिया गया है  ।  ये एक नॉन फिल्मी बांग्ला गीत है जो सन 71 में रिलीज हुआ था। गाने में जल तरंग और बांसुरी का प्रयोग देखने को मिलता है। गाने में सरगम का उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण लता मंगेशकर द्वारा किया गया है जो गाने को अपनी तरह का अकेला गाना बना देती है। वैसे तो सलिल चौधरी की हर रचना ही जटिल होती है पर ये तो कुछ अधिक ही पेचीदा है पर लता मंगेशकर ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का नजारा देते हुए गाने को पूरा न्याय दिया है । एक बंगला नॉन फिल्मी गाने को खोज लाना भी प्रस्तुतकरता जैसा खोजी संगीत प्रेमी ही कर सकता है, जिसके लिए हम सब उनको सेल्यूट ही कर सकते हैं ।  बांग्ला के बेहतरीन फिल्मी और नॉन फिल्मी गानों के अतुल भंडार की भी एक बानगी इससे मिल जाती
 है ।

अगला गाना पार्था  जी ने इंद्रजीत सिंह तुलसी द्वारा लिखित लक्ष्मीकांत प्यारेलाल द्वारा निर्देशित और महेंद्र कपूर, मन्ना डे और श्यामा चित्त्तार द्वारा गाया हुआ बहुत प्रसिद्ध प्रेरणादायक गीत फिल्म शोर से लिया
 जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह ओ शाम गाना उमंग, उत्साह और आशावादिता से भरा पड़ा है और स्क्रीन पर भी साइकिल पर नायक एक रिकॉर्ड कायम करने की फिराक में है जिसमें दम खम की नितांत आवश्यकता है क्योंकि उसे रिकॉर्ड कायम करने पर मिलने वाले पैसे की बहुत ज़रूरत है। गाने के बोल सिचुएशन के अनुसार बिल्कुल उपयुक्त हैं और किसी भी प्राणी के लिए अपने संकल्प को पूरी जी जान से पूरा करने के लिए कोशिश करने पर अमादा करने की क्षमता रखते हैं।
जो जीवन से हार मानता उसकी हो गई छुट्टी
नाक चिढ़कर कहे जिंदगी तेरा मेरा हो गया कुट्टी उजली उजली भोर सुनाएं तुतले तुतले बोल अंधकार में बैठा सूरज अपनी गठरी खोल

26 जनवरी को प्रस्तुत कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रस्तुतकरता द्वारा आखिरी गाना देशभक्ति का चुना गया और जो गाना उन्होंने चुना वो बहुत ही अनसुना है। सन 55 की फिल्म जगतगुरु शंकराचार्य से लिया गया गाना अविनाश व्यास के संगीत में भारत व्यास द्वारा लिखा और मन्ना डे द्वारा गाया हुआ है
 सर पर हिमालय का छत्र है चरणों में नदियां एकत्र हैं हाथों में वेदों का मंत्र है धरती  कहां ये अन्यत्र है जय भारती वंदे भारती
गाना बहुत अच्छा है पर सामान्यत:  जोश खरोश से भरे गाने देशभक्ति के होते हैं उनसे बिल्कुल भिन्न है पर अपने असर में उनसे कहीं ज्यादा है क्योंकि इसमें भावना/ जज़्बात का पुट उच्चतम स्तर का है और मेलोडी भी बहुत अच्छी है । भरत व्यास ने  इसके बोल बहुत सुंदर लिखे हैं  । देशभक्ति के दूसरे मकबूल और गरम दल के गानों की अपेक्षा प्रस्तुतकरता ने ये  सॉफ्ट टच वाला गाना चुना जो हिंदी फिल्मी गानों में उनकी विलक्षण पकड़ का सूचक है।
उनके पास ऐसे नायाब गानों का अतुल भंडार है पर वो  उन्होंने अपने आगे आने वाले प्रस्तुतीकरण या पसंद के गानों के लिए रख छोड़े हैं।

इस तरह पार्था  जी का सदस्य प्रस्तुतीकरण समाप्त हुआ जिसमें उनके द्वारा सबको अचंभित करते हुए बिना किसी थीम के पर अपनी पसंद के अपनी तरह के गाने दिए गए जो सब उल्लास और आनंद से भरे थे और कुछ गानों में प्रेरणा का स्रोत भी भरपूर था। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि रफी के गाने वो इसमें नहीं ले पाए पर अपने प्रस्तावित प्रीमियर मेंबर प्रेजेंटेशन में उसकी कमी पूरी करने की पूरी कोशिश करेंगे ।  रफी के गाने चाहे इस कार्यक्रम में कम हो पर कार्यक्रम की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं थी और पार्था जी  द्वारा प्रस्तुत प्रोग्राम अपनी खरी पॉजिटिविटी की वजह से याद किया  जाएगा ।
0 Comments

R4 Show Review - 24th & 25th Jan 2024

1/25/2024

0 Comments

 
हम लोग हैं ऐसे दीवाने दुनिया का झुका कर मानेंगे मंजिल की धुन में आए हैं मंजिल को पाकर मानेंगे

 कार्यक्रम हमेशा की तरह बहुत बढ़िया था जिसमें निर्माता की कड़ी मेहनत और खोजबीन का अंदाज़ा  लग जाता है। एक मूल बात रखने की धृष्टता कर रहा हूं अगर इसको अन्यथा ना लिया जाए ।
गणतंत्र दिवस मनाना एक गर्व  की बात है। पर जैसा कि ग्रुप के एक और सदस्य ने मेरे संज्ञान में  ये महत्वपूर्ण बात लाई, जिससे मैं भी बहुत हद तक इत्तेफाक रखता हूं, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में अंतर है ।   गणतंत्र दिवस संविधान के लागू होने का सूचक है और उसके बाद देश के  हुक्मरान और हर नागरिक का ये दायित्व बन गया था कि वो देश के विकास और निर्माण में तन, मन, धन से जुट जाएं। इस  राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए ऐसे गानों का लिया जाना बेहतर है जिसमें देश के निज़ाम द्वारा उस संविधान में निहित मुख्य बातों के क्रियान्वयन और उसमें आम जनता की सक्रिय सहभागिता की बातें हों। हम सब लोग इस बात से अवगत हैं कि अनगिनत लोगों के बलिदान के स्वरूप हमको आजादी मिली थी और उनका गुणगान हम जितना भी करें कम है  । देश की आजादी के बाद हुए मुख्य युद्धों में हमारे सेना के पराक्रम का गुणगान भी होना ही चाहिए । आज हमारी सेना द्वारा हम सबकी सुरक्षा के लिए सुदूर सीमा पर जान हथेली पर लेकर जो अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है उससे भी कोई इनकार नहीं कर सकता ।

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश मैं मूलभूत सुविधाओं, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और सुरक्षा किसी भी तरह की गैर बराबरी का अंत,  पर्यावरण का रखरखाव  जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प और उनको उपलब्ध कराने में आने वाली बाधाऔं को  यथासंभव दूर करने का जीवट दिखाने संबंधी गाने ज्यादा उपयुक्त है।  संविधान में घोषित अभिव्यक्ति के अधिकार का संरक्षण सुनिश्चित कराना भी कम महत्वपूर्ण नहीं है । एक सजग और जागरूक नागरिक के नाते हमारा ये कर्तव्य बन जाता है कि धर्म और जाति के भेदभाव बिना संविधान द्वारा घोषित  इन मूलभूत सुविधाओं  की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए हम सब प्रयासरत रहे।

 देशभक्ति से भरे हुए दुर्लभ गाने इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए ।

होनहार गीतकार प्रेम धवन द्वारा लिखा और उषा खन्ना द्वारा स्वरबद्ध किया मुकेश और कोरस द्वारा गाया 60 की फिल्म का टाइटल सॉन्ग छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगें मिलकर  नई कहानी हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी
हर तरह से इस पर्व को मनाने के लिए उपयुक्त गाना है क्योंकि इसमें युवा वर्ग द्वारा आवाहन किया जा रहा है कि भूतकाल को भुलाकर वर्तमान और भविष्य के उज्जवल निर्माण के लिए हम सबको लगना है ।  गीतकार और संगीतकार दोनों ही अति प्रतिभाशाली होते हुए भी कम सेलिब्रेटेड हैं और , शीर्ष  कलाकारों में अपना स्थान बनाने में हमेशा असफल रहे जो दुखद है। इस गाने को सुनकर कोई भी इन दोनों की काबिलियत का लोहा मान लेगा । अपनी आवाज की सीमाएं होते हुए भी मुकेश ने गाना बहुत अच्छा गया है। गाना सुनते ही हर किसी में स्वेत: ही  ऊर्जा का संचार हो जाता है । 65 साल बाद भी गाने की ताजगी और नयापन नहीं गया है जो इस गाने की अमरता का प्रमाण है ।  'माटी में सोना है हाथ बढ़ा कर देखो' और 'चाहो तो पत्थर से धन उगा कर देखो' ऐसी प्रेरणादायक और तरक्कीपसंद पंक्तियां प्रेम धवन ने इस गाने में हमें दी है । उन्हीं के द्वारा लिखा गया 'ए मेरे प्यारे वतन' लगभग उसी समय बहुत मकबूल हुआ था। संभवत: इन दोनों को ध्यान में रखते हुए ही मनोज कुमार ने भगत सिंह पर आधारित शहीद में उनको गाने लिखने और संगीत देनै का जिम्मा सोंपा था जिसको उन्होंने भली-भांति निभाकर इतिहास रच दिया था।

बही है जंवा खून की आज धारा उठो हिंद की सरज़मीं ने पुकारा
 हरिराम आचार्य द्वारा लिखित, दानसिंह द्वारा निर्देशित मन्ना डे द्वारा गाया ये ओजस्वी गीत एक ऐसी फिल्म 'भूल न जाए' से लिया गया जिसको , इन कम चर्चित पर गुणी संगीतकार के अनुसार तत्कालीन सरकार द्वारा रिलीज नहीं होने दिया गया क्योंकि इसमें सन 62 के चीन के साथ हुए संघर्ष का बयान था । उन की बात से इनकार करने की हमारे पास कोई वजह नहीं है क्योंकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का काम सरकार निरपेक्ष है और हमेशा से होता आया है। आज का दौर इससे अनछुआ नहीं है । अभी हाल ही में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से एक फिल्म को टेक डाउन करने के लिए बाध्य किया गया है ।

गीत, संगीत, गायन, सभी उच्च स्तर के होने के कारण गाना अनसुना पर श्रेष्ठ है । इसको खोज निकालने का  और इसके पीछे की कहानी को सबके सामने  लाने के महती कार्य के लिए हमारे निर्माता शाबाशी के हकदार हैंं । जैसा कि शो में बताया गया मोहम्मद रफ़ी और मन्ना डे देशभक्ति के जज़्बे  को शिद्दत से व्यक्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक थे ।

सरस्वती कुमार दीपक द्वारा लिखा, सुरेश पुजारी के निर्देशन में सन 76 में पामेला चोपड़ा द्वारा गाया एक नॉन फिल्मी गाना शो के तीसरे गाने की तरह प्रस्तुत किया गया । देखती तुम्हें ज़मी देखता है आसमान  वतन के नौजवान है तुम्हारा इम्तहान.
सरस्वती कुमार दीपक ने‌100 फिल्मों में 400 के करीब गाने लिखे हैं पर उनका नाम बहुत कम लोग जानते हैं।  देशभक्ति से ओत प्रोत    ये गाना भी एक तरह से अनसुना ही था ।

Oli padaintha kanninai va va va
एमएस सुब्बुलक्ष्मी तमिलनाडु ही नहीं पूरे भारतवर्ष में अपने विराट व्यक्तित्व के लिए जानी
मानी जाती हैं।  उनके द्वारा गाया एक तमिल गाना जो उन्होंने वर्ष 51 में एक गैर फिल्मी गाने की तरह गाया था और जो महान तमिल कवि, संवाददाता ,स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, सुब्रमण्यम भारती द्वारा लिखा गया है , सुनवाया गया । एस वी  वेंकटरमन द्वारा निर्देशित इस गाने की बोल आशा और उत्साह से भरे हुए हैं और अमर गायिका ने  इसको बेहतरीन अंदाज में गाया है । हम इनको अधिकतर भजनों और शास्त्रीय संगीत पर आधारित कार्य के लिए जानते हैं पर ये  प्रेरणादायक गीत भी उन्होंने बखूबी गाया है। एक महान गायक की यही पहचान है कि वो  हर तरह के गीत गाने में सिद्धस्त हो।

गाने के बोल जिसका अनुवाद प्रस्तुत किया गया कुछ इस प्रकार हैं
 चमकती आंख, मजबूत हृदय, मीठे बोल, ठोस कंधे, परिपक्व मस्तिष्क, गरीबों के लिए दया,  इन सब अवयवों के मालिक को आवाहन किया जा रहा है कि वो   उगते हुए सूरज की शक्ति के साथ अपनी  थकी हारी और लुटी धरा को फिर से हरा भरा करने के लिए पूरे जतन से लग जाए ।
कवि की शख्सियत महान है   जिसकी एक बानगी  उनकी इस रचना से हो जाती है। सिर्फ 38 साल की उम्र में इनका निधन हो गया था और अपने अल्प आयु काल में ही इनके द्वारा तमिल ही नहीं और भाषाओं में भी अभूतपूर्व  कार्य किया गया है। स्त्री स्वतंत्रता और भारत  की बहुधर्मी संस्कृति के प्रबल समर्थक, भारती का साहित्य और समाज सुधार के  क्षेत्र में बहुत बड़ा कद है जिसका सही मूल्यांकन और आकलन शायद आज तक हो ही नहीं पाया।

शैलेंद्र का लिखा हुआ एक नॉन फिल्मी गाना जो सन 71 की लड़ाई के समय मन्ना डे द्वारा कानू घोष के संगीत निर्देशन में गाया गया, बहुत ही मार्मिक और दिल छूने वाला है : प्यारी जन्मभूमि मेरी प्यारी जन्मभूमि
यह गाना और देशभक्ति से भरे गानों से बहुत भिन्न है क्योंकि यह उस जोश और ओज से नहीं भरा है जिससे समान्यत: ऐसे गाने परिपूर्ण होते हैं पर इसमें देश के प्रति कर्तव्य की भावना व्यक्त करने में कोई कमी नहीं है । बहुत सटल और अंडरस्टे शटेड सिंगिंग द्वारा मन्ना दे ने अपनी बात पूरे बल के साथ सामने रखी है जो सुनने वाले को अभिभूत कर देती है ।   बांग्ला रंग से सजी यह रचना बहुत ही सुरीली और सुमधुर है जिसमें कमाल का ठहराव और कशिश है जो सहज ही अपनी ओर आकर्षित करता है ।

वतन की राह में वतन के नौजवान शहीद हो पुकारते हैं ये ज़मीन ओ आसमान शहीद हो

राजा मेहदी अली खान द्वारा लिखा गुलाम हैदर द्वारा निर्देशित मोहम्मद रफ़ी खान  मस्ताना और साथियों द्वारा गया सन 48 की शाहीद का यह गाना बहुत प्रभावशाली और देशभक्ति के प्रथम गानों में से है । अपने सशक्त बोल , सुरीली धुन और लाजवाब गायकी से गाना अपने सम्मोह पाश में बांध लेता है , जिससे निकल पाना आसान नहीं है । इस गाने का स्वभाव भी जोशीला और तेजस्वी नहीं है पर इसका  लो की प्रेजेंटेशन ही इसकी खूबी बन गया है। यह इस बात का सबूत है कि बिना खून में उबाल आए भी देशभक्ति की  जा सकती है और व्यक्त भी की जा सकती
 है ।

बढ़ता चल बढ़ता चल
 रमेश गुप्ता द्वारा लिखित और शिवराम द्वारा निर्देशित महेंद्र कपूर और साथियों द्वारा गाया यह नॉन फिल्मी गाना भी बहुत कम सुन हुआ है ।   गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये उपयुक्त गाना है क्योंकि इसमें देश के युवा वर्ग को पुकार लगाई जा रही है कि वो प्रगति के राह में अग्रसर हो और  अपना योगदान दें ।  गाना  marching बीट पर बनाया गया प्रतीत होता है और इसमें मार्ग में आने वाली बढ़ाओ को पार करते हुए आगे बढ़ाने का संदेश भली भांति दिया गया है ।

जयोस्तुते श्री महन्मंगले
शो का आखिरी गाना, अविस्मरणीय स्वतंत्रता सेनानी, वीर सावरकर का लिखा हुआ मधुकर गोलवलकर द्वारा निर्देशित और लता मंगेशकर और साथियों द्वारा गाया हुआ मूलत: मराठी गाना है जिसकी पहले दो पंक्तियां संस्कृत में है और बाकी सब जैसा कि हमारी काबिल सदस्य ने बताया संस्कृतटाईज्ड  मराठी में है। इसमें कोरस के प्रेरणादायक रूप में सहगान करने का दृश्य मिलता है। गाने के जोशीले और  मर्मस्पर्शी बोल स्वतंत्रता की जीत को सलाम करते हुए कहे गए हैं ‌। महाराष्ट्र में स्कूलों में यह गाना बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर गाए जाने वाले गानों में अग्रणी माना जाता है।

इस तरह ये स्पेशल शो समाप्त हुआ जिसमें हमारे निर्माता द्वारा बड़े जतन से खोज कर कुछ अनसुने और प्रादेशिक गाने लिए गए जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं ।

देशभक्ति का जज़्बा केवल सेना के जवानों में ही नहीं हर वो देशवासी जो अपने-अपने क्षेत्र में अपना-अपना कार्य पूरी ईमानदारी, सजगता, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से कर रहा है वो भी देशभक्ति में ही गिना जाना चाहिए।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निम्नलिखित गानों की ओर ध्यान दिलाने की गुस्ताखी कर रहा हूं

आराम है हराम भारत के नौजवानों आजादी के दीवानों इस देश की  कोने कोने में फैला दो ये पैगाम

प्यार की राह दिखा दुनिया को रोके जो नफरत की आंधी तुम में ही कोई गौतम होगा तुम में ही कोई होगा गांधी

अब कोई गुलशन ना उजुड़े अब वतन आजाद है

हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के इस देश को रखना मेरे बच्चों को संभाल के

बच्चों तुम तकदीर हो कल के हिंदुस्तान की

कहनी है एक बात मुझे देश के पहरेदारों से संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से

जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है इसके वास्ते मन है तन है और प्राण है
0 Comments

R4 Show Review - 17th & 18th Jan 2024

1/18/2024

0 Comments

 
आज का झुमरीतलैया शो रोशन के दो गानों से सजा था जिनमें से एक लगभग अनसुना और दूसरा सबका सुना हुआ है पर दोनों ही बहुत मधुर और बार-बार सुनने लायक है ।
सभी सदस्यों द्वारा बेहतरीन फरमाइश प्रस्तुत की गई और उसके विषय में विस्तृत जानकारी भी दी गई। वंदना निगम एक कुशल संचालिका और उद्घोषक हैं। उन्होंने शो को बहुत उम्दा तरीके से प्रस्तुत किया और कोई आश्चर्य नहीं कि सभी ने इस बारे में उनकी तारीफ की है ।

जयंत कुलकर्णी जी जो ग्रुप के वरिष्ठ और सम्मानित सदस्य हैं को अहिंदीभाषी होते हुए भी हिंदी और उर्दू भाषा पर कमाल का अधिकार है और उनके द्वारा अक्सर कुछ दुर्लभ कम सुने, अनसुने गाने , अपनी पसंद के तौर पर प्रस्तुत किए जाते हैं । आज भी ऐसा ही दिन था ।  50 के दशक की कम चर्चित और फ्लॉप फिल्म चांदनी चौक में शैलेंद्र का लिखा रोशन का निर्देशित और लता मंगेशकर द्वारा गाया बहुत कम सुन गाना सुनवाया गया
दिल की शिकायत नज़र के शिकवे
 एक नज़र और लाख बयां छुपा सुकू ना दिखा सकूं
मेरे दिल के दर्द भी हुए जवां गाना एक खत के रूप में फिल्म में प्रयोग किया बताया गया । गाने के एक स्टैंज़ा में कहा गया है
थोड़े  लिखे को बहुत समझ लो
नए नहीं ये अफसाने
दिल मजबूर भर आता है छलक उठे हैं पैमाने
खत में जहां आंसू टपके है लिखा है मैंने प्यार
वो छुपा सुकू ना दिखा सकूं

 पहले पैरा   में गायिका द्वारा कहा गया कि उसके दिल का दर्द सिर्फ उसका प्रेमी ही जानता है और कोई नहीं।  लता मंगेशकर की बहुत ही मीठी आवाज इस गाने में सुनने को मिलती है जिससे शुभ मधुर धुन और अर्थपूर्ण बोल के साथ एक उच्च स्तर का गीत बन जाता है। कविराज ही इतने भावपूर्ण और असरदार गीत लिख सकते हैं । फिल्म बी आर चोपड़ा की थी पर चली नहीं थी। इस नायाब  पसंद के लिए जयंत जी हमारे धन्यवाद के पात्र हैं।

 एनकेडी द्वारा प्रस्तुत रोशन का दूसरा गीत बहुत चर्चित है, सबको पता है पर उस गाने को रोज भी सुन तो भी उस से दिल नहीं भरता आपने याद दिलाया तो मुझे याद आया
 कि मेरे दिल पे पड़ा था
गम का साया

इसमें लता मंगेशकर की एंट्री ही बहुत जबरदस्त है
मैं ने भी सोच लिया साथ निभाने के लिए
 दूर तक आऊंगी मैं तुमको मनाने के लिए
फिल्म की कहानी त्रिकोण प्रेम पर बनी बहुत कम व्यवहारिक फिल्मों में से एक है जिसमें कोई जबरदस्ती शहीद नहीं होता और नायक नायिका का सुखद मिलन भी हो जाता है। गीतकार और संगीतकार दोनों की अव्वल दर्जे की रचना ने गीत को सर्वकालिक बना दिया है ।

रफ्ता रफ्ता वो मेरी हस्ती के सामां हो गए ,ये तस्लीम फाज़ली की लिखी मशहूर गज़ल जो नाशाद के संगीत में मेहंदी हसन ने पाकिस्तानी फिल्म जीनत के लिए गाई थी
रफ्ता रफ्ता वो मेरी हस्ती के सामां हो गए  
 पहले जां फिर जानेजां फिर जानेजाना हो गए
के पहले दो जुमलों में थोड़ा तब्दील करके कमर जलालाबादी ने एक दोगाना बनाया
 रफ्ता रफ्ता वो मेरी मेरे दिल का अरमां हो गए
 पहले जां फिर जानेजां फिर जानेजाना हो गए
जो महेंद्र कपूर गाते हैं  । आशा भोंसले इसके जवाब में कहती हैं
 रफ्ता रफ्ता वो मेरे तस्कीं के सामां हो गए
पहले दिल फिर दिलरुबा फिर दिल के मेहमां हो गए आशा भोसले के हिस्से में जो पंक्तियां आई हैं सामान्यत: वो पुरुष गायक द्वारा गाई जाती हैं
रफ्ता रफ्ता उनकी आंखों का नशा बढ़ने लगा
 पहले मय फिर मयकदा फिर मय  का तूफां हो गए यह एक अपने आप में अनूठा ही गीत होगा जिसमें नाईका द्वारा मय, मयकदा,मयकदा  में  तूफां आदि बुलवाया गया है । गाना बहुत खूबसूरत है और श्रीनिवास गडियाल जी से इससे कम स्तर की पसंद की हम उम्मीद भी नहीं करते। बहुत कम चर्चित संगीतकार बसंत प्रकाश के निर्देशन में इतनी ठहराव लिया हुआ  ये  गाना,
हरदिलअजीज़ है ।

जोय द्वारा हसरत जयपुरी का लिखा, शंकर जयकिशन का निर्देशित और मुकेश द्वारा गाया सदाबहार रोमांटिक गीत कुछ शेर सुनाता हूं मैं जो उनसे मुखातिब है
 एक हुस्नपरी दिल में है जो तुझ से मुखतिब है
 सुनवाया गया। गाना अपने अलग अंदाज के
औरकेस्टेशन के लिए और मुकेश की लाजवाब गायकी के लिए जाना जाता है ।  गाने में सारंगी का बहुत अच्छा प्रयोग है । गाने के लम्बे अंतरे धीरे-धीरे लो पिच से हाई पिच  तक जाते हैं और फिर लो पिच पर, पूरे सुर से आते हैं ।  गाना बहुत खूबसूरती से गाया  गया हैं। निस्संदेह यह गाना शंकर जयकिशन और मुकेश के बेहतरीन गानों में से एक है ।

संदीप गर्ग द्वारा मुग़ल-ए-आज़म का मशहूर गाना
खुदा निगेहबान हो तुम्हारा तड़पते दिल का पयाम ले लो
सुनवाया गया । नौशाद शकील बदायुनी और लता मंगेशकर की यह कालजयी रचना फिल्म की सिचुएशन के अनुसार एकदम माकूल है और नायिका के जज़्बात को आवाज देता है।

 कार्तिकेय  जुनेजा ने नौशाद शकील, बदायुनी की ही एक और रचना पसंद की मिल-जुल के गाएंगे दो दिल यहां एक तेरा एक मेरा
जो  सन 50 से पहले की रचना है। लता मंगेशकर की आवाज इसमें बहुत फ्रेश है। बांसुरी का अच्छा प्रयोग  सुनने को मिलता है और घुंघरू भी साफ सुनाई देते हैं । इस फिल्म के सारे गाने जबरदस्त हिट हुए थे और वह साल नौशाद के लिए स्वर्णिम काल से काम नहीं है क्योंकि इस साल दर्द और अंदाज भी आई थी और उनके गाने पूरी तरह धूम मचा रहे थे ।

सुनिए जरा देखिए ना
 राजेंद्र किशन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और लता के सहयोग से बना ये गाना 70 के दशक के मध्य का है और अच्छा अरेंजमेंट होने के बावजूद ज्यादा चर्चित नहीं हुआ क्योंकि फिल्म नहीं चली तो गाना भी कहीं गुम हो गया । अनुराधा जी ने ये गाना अपनी पसंद से आज सुनवाया और हम सबको इस गाने की खूबसूरती से अवगत कराया। इसमें गिटार और सैक्सोफोन का इस्तेमाल प्रमुख है
ललिता जी ने अपनी पसंद का गाना
 तुम जो हुए मेरे हमसफर रस्ते बदल गए
सुनवाया जो मोहम्मद रफ़ी और गीता दत्त का गाया हुआ मजरूह और ओपी नयैर के सहयोग से बना सुहाना रोमांटिक गीत है। फिल्म 12 ओ'क्लॉक गुरुदत्त को रिबाउंड पर मिली थी क्योंकि इसमें पहले देवानंद ने काम करना था पर जी पी सिप्पी की एक और फिल्म में देवानंद को उम्मीद के अनुसार महानताना नहीं मिलने की वजह से देवानंद ने इस फिल्म में काम करना से मना कर दिया था ।  गीता दत्त की गायकी किसी भी रूप में सुनना एक सुकून का  क्षण  होता है । इस संगीतकार द्वारा गीता दत्त  से 1958 के बाद कभी काम नहीं कराया गया जो आश्चर्यजनक होने से ज्यादा दुखद है ।

 हमारे सभी जानकार सदस्यों ने अच्छे गीत चुने और उसके बारे में बहुत अच्छी जानकारी सबको उपलब्ध कराई । वंदना निगम का नरेशन और अंदाज तो हमेशा मनभावन और क्लास होता ही है l

मेरे द्वारा प्रीमियर मेंबर प्रेजेंटेशन जो दिनांक 13 जनवरी को कम सुनी कव्वालियों के शीर्षक से प्रस्तुत किया गया था के संबंध में  जिन भी सदस्यों ने उसे पसंद किया मुझे उन सब का तहेदिल से धन्यवाद करना है ।  रोशन की कंम सुनी, कव्वालियां में जरूर ले सकता था पर उस सूरत में कुछ और बहुत अच्छी कव्वाली जो और संगीतकारों ने हमें दी हैं वो  सामने आने से रह जाती । मैं नहीं चाहता था कि कव्वाली का कुछ  भी भाग संपादित हो इसलिए मैंने  गानों के संबंध में  बहुत कम जानकारी दी ।

मैं बालाजी का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने बहुमूल्य समय में से कुछ लम्हे निकालकर मेरे प्रोग्राम का रिव्यू इतने विस्तार से अपनी कीमती राय के साथ लिखा ।
0 Comments

R4 Show Review - 15th & 16th Jan 2024

1/17/2024

0 Comments

 
​आपका आज का प्रस्तुतीकरण हमेशा की तरह मनभावन और गहन जानकारी लिए हुए था । आज के शो के गानों की ये खासियत थी कि आज प्रसिद्ध गाने की आड़ में कोई बहुत चर्चित और बजा हुआ  गाना नहीं था।  ऐसे गानों का चुनाव ही इस शो को एक आदर्श शो बना देता है ।  बहुत से दिग्गज कलाकारों को श्रद्धांजलि भी दी गई जो उनका हक है क्योंकि उन्होंने सभी संगीत प्रेमियों को जो वेशकीमती देन दी है उसको हम कभी भूल नहीं सकते पर इस तरह एक छोटे से गिलहरी प्रयास से, उनका कुछ कर्ज तो उतार ही सकते हैं। इस शो में ऐसे महान कलाकारों को याद किया जाना एक बहुत अच्छी प्रथा है। 
ये रात है प्यासी प्यासी कैफी आज़मी को याद करते हुए उनके  कल्याण जी आनंद जी से  दुर्लभ सहयोग और मोहम्मद रफी की बेहतरीन अदायगी इस गाने से देखने को मिलती है। 70 के दशक में जब कि किशोर दा का बोलबाला था मोहम्मद रफी ने अपने साठ के दशक के चरम काल की तरह ही इस गाने को अंजाम दिया है । उस जमाने के गानों के चलन के विरुद्ध इस गाने में जबरदस्त ठहराव है जो गाने को विशिष्ट पहचान देता है और सुनने वाले को सुकून । गीतकार के इस दुर्लभ गीत को चुना जाना बहुत प्रशंसनीय है  । गाने के बोल सेंसुअस  होते हुए भी कहीं से भी वल्गर या अश्लील नहीं है और इसके लिए हम कैफी साहब को सलाम कर सकते हैं। 
नगमा ए दिल को छेड़ के होठों में क्यों दबा लिया 
संगीतकार चित्रगुप्त को समर्पित यह बेहतरीन 
दोगाना शक्ति सामंत की फिल्म   से लिया गया था और  चित्रगुप्त की प्रतिभा को भली-भांति उजागर करता है । गाना चर्चित ना होते हुए भी बहुत सुमधुर है और इसका चुनाव भी बेहतरीन है। किशोर कुमार को चित्रगुप्त ने उसे दौर में बहुत अलग तरीके से और अच्छे तरह गवाया है । संतूर और तबले का मनमोहन इस्तेमाल गाने में नजर आता है । 
महान संतूर वादक शिवकुमार शर्मा को याद करने के लिए हृदयनाथ मंगेशकर के निर्देशन में लता मंगेशकर का गाया एक मराठी गाना प्रस्तुत किया गया जो अव्वल दर्जे का है। मराठी भाषा न जानने वालों के लिए भी इस गीत को सुनना एक विलक्षण अनुभव है । इसके गीतकार बी आर तांबे बताए गए  जिन्होंने यह गाना 1900 ई के शुरू में लिखा था। गाने में संगीतकार की विलक्षण प्रतिभा से  अचंभित हुए बिना नहीं रहा जा सकता । 
यह बताया गया कि इसमें जीवन को कैसे जिया जाना है उसके संबंध में कुछ दर्शन दिया गया है । 
सोच के ये गगन झूमे अभी चांद निकल आएगा ,आनंद बक्क्षी, एसडी बर्मन, लता मंगेशकर और मन्ना डे द्वारा रचित यह कालजई रचना किरनजीत चतुर्वेदी की  बेहतरीन पसंद थी । गाने के मन को छू लेने वाले बोल आनंद बक्शी के न होकर इंदीवर  या भरत व्यास के लगते हैं। आराधना के समकक्ष रिलीज हुई ये फिल्म अपने अलग तरह के संगीत के लिए जानी जाती है। गीतकार और संगीतकार की अद्भुत रेंज की जानकारी इस गाने को सुनकर मिल जाती है। मन्ना डे और लता मंगेशकर ने गाने के बोलो और संगीत के साथ पूरा न्याय किया है और गाने को सदाबहार बना दिया है । 
डॉक्टर कैंडी ने भूपेंद्र सिंह द्वारा कंपोस किया और गाया कबीर का भजन मोको कहां ढूंढे बंदे सब साथियों को सुनवा कर आध्यात्मिक लोक में पहुंचा दिया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की प्रथा के चलते 500 साल पुराने इस गाने की प्रासंगिकता आज से ज्यादा और कभी नहीं कहीं नहीं हो सकती। हम सब यह भजन सुनकर ही बड़े हुए हैं क्योंकि 70 के दशक में यह रेडियो में नॉन फिल्मी गानों के तहत सुनने में आता था। गाने के बोल हर धर्म को समान मानते हुए अपने अंदर ईश्वर की तलाश पर बल देते हैं ना की किसी तीर्थ स्थान या धार्मिक नगर विशेष  के भ्रमण को । पुराने वाद्य यंत्र इकतारे का खूबसूरत प्रयोग इस गाने में किया गया है और गाने के बोलो को एक नई पहचान देता है ।
सावन कुमार टॉक का लिखा और उषा खन्ना के संगीत में आशा भोंसले द्वारा गाया गाना आओ यारों गांंओ, आओ यारों नाचो, आशा भोसले की गायकी  का एक अनोखा नमूना है जिससे उन्होंने दशकों तक अपने चाहने वालों को अभिभूत किया । गाने की धुन बहुत आकर्षक है और सुनने वालों को अपने पैर  थिरकाने पर मजबूर कर देती है। 
रात सर्द सर्द है मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले का गाया राजा मेहदी अली खान का लिखा ओपी नैयर के संगीत में चुना गया यह गाना संगीतकार को श्रद्धांजलि स्वरुप सुनाया गया। यह भी शक्ति सामंत की एक फिल्म जाली नोट से लिया गया था । निर्देशक ने और भी फिल्मों में इसी संगीतकार को मौका दिया । उन्होंने सर्वकालिक संगीत उनकी फिल्मों में दिया है । ड्रम बीट्स के साथ ब्रश और ट्रंपेट के लाजवाब प्रयोग से सजा यह गाना कम 
ओरकस्टेशन में भी बहुत खूबसूरत बना है । इसके शुरू में विसलिंग का उपयोग बहुत अच्छे अंदाज में किया गया है । एक काउंटर मेलोडी फ्लूट की भी चलती रहती है जो ध्यान देने पर पता चलती है। सरदार मलिक की बेहतरीन रचना ए गम ए दिल क्या करूं ए वहशत ए  दिल क्या करूं जो मूलत मजाज की लिखा हुआ था और तलत महमूद ने गाया था के फीमेल वर्जन को प्रस्तुत किया गया जो आशा भोसले ने गाया है और किसी और गीतकार ने लिखा है। इस  के बोल भी मेल वर्जन से भिन्न है और आशा भोसले ने अपने अंदाज में इसको बखूबी गाया है। इस  को लिया जाना भी शो के संचालको की बुद्धिमता और सूझबूझ का परिचायक है क्योंकि यह बहुत कम सुना जाता है तलत महमूद का गाया गाना ही बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है।

 कार्यक्रम के निर्माता और प्रस्तुतकरता दोनों को हमारा धन्यवाद । 🙏🙏
0 Comments

My experience with Nostalgiaana

4/12/2023

1 Comment

 
This blog is reproduced as submitted and the views given are those of the Author(s)
Music is part of our being from start to finish. There is laya n swar in the way the birds start chirping first thing in the morning. It has a very soothing and calming effect on our frayed nerves.   The ringing of bell in a temple or home accompanying our daily worship has a certain peculiar way to energise us with its positive vibes. It is all a matter of feeling it and getting immersed in the same.  Now even the modern medical science vouchsafes for the medicinal and beneficial qualities of listening to and humming melodious quality music.  

From the time I had a hang of things musical I had always been besotted with Hindi film music without any clue as to what exactly lured me to the song in question apart from the lyrics of course which are still the most important part of the song for me.    As the days went by slowly and steadily came to know about major instruments being used in the orchestration of the song namely Tabla, harmonium, shehnai, flute, violin, piano, sitar, sarod, sarangi, dholak, santoor, trumpet, drums etc.   All these played by accomplished musicians have a significant role to play to make the song convey the full meaning in addition to the lyrics written for a particular situation in the film. Normally nobody takes notice of this part of a song even while enjoying the song as a whole which is the sum total of all the parts chipped in by different musicians in the prelude, interlude or the ones accompanying the singers. Hardly anybody is aware of the names of the musicians playing these instruments.

With the decline of radio listening in the eighties coinciding the drastic change in the quality of songs being churned out we all used to remember those days of being glued to the radio for hours on end for the wonderful experience of listening to our select songs.

In Lockdown when everyone was confined to their homes for a long time, a group of enterprising music connoisseurs hit upon the fabulous idea of starting a zoom session thrice a week, under the banner of Nostalgiaana, airing  shows of around 40 minutes each having eight songs, from 1950 onwards  till 2000 in the night to be repeated next day in the morning to cater to the overseas listeners. This lovable musical community has grown gradually in the last three years to more than 350 members like a close-knit family having remarkable bonding and camaraderie with music being the sole binding thread. 

​After being part of this musical movement called Nostalgiaana, for more than one and a half years, taking us back to those nostalgic radio days with details of musicians making their contribution to the success of the song, I have come to enjoy the songs much more holistically than before being introduced to this group. The meticulous and laborious research with which a mix of popular, unheard and less heard songs with a sprinkling of a regional song every now and then, carefully chosen, celebrating the unsung artistes along the way apart from remembering the writer, music director and singer, is a sheer delight, I am at a loss to explain.   There is an added attraction of listening to our choice song by registering in advance as two such songs r aired in the two shows, the third being devoted to the most popular format of Member Presentation in which a member presents eight songs of his or her choice with their own perspective or recollection of the songs chosen.   There is absolutely no interference from the group organisers in this presentation.  This is the most eagerly looked forward to format with advance booking of interested members for more than a year for their slot. 

Later on another segment called Jukebox catering to songs of 1985 onwards generally thought to be a period of less quality music, rightly or wrongly depending on the perception and age group of the listeners, too was started , having shows of six songs twice a week in the night to be repeated next day in the morning. This too has attracted a fairly good number of listeners pretty successfully.   This format also has its Member Presentation slot once in a fortnight, with a waiting time for the booking of slot exceeding one n a half year. The airing of songs is accompanied by their full details n an ongoing chat between the members on the finer points of the songs being played. There is a continuous exchange of views making the show very informative and engaging. The songs similar in nature to the songs being aired are mentioned, even a particular phrase or line being used by another music director in his song is discussed threadbare enriching all the members. Similarly, the meaning of some difficult words or phrases is explained via chat.   The anchors or the members presenting show can speak in Hindi or English whichever language they find themselves comfortable in. In March this year more than sixty members assembled in Goa for three days of enriching musical sessions, on the interesting topics like songs having western influence, songs which carry a story along, the place of ghazals in Hindi music,  lyricists of the seventies and the duets involving one lesser known singer and one popular one.  This jamboree was a superhit show with all the thought-provoking topics bringing out the best in the members.  The members sat throughout the day indoors too absorbed in the proceedings to attend even any phone call leave apart thinking of skipping these sessions for sightseeing.  In the evening, the choice songs of members were played apart from crooning of songs by the members themselves.  There was a great deal of shaking of legs to the beat of enchanting music, creating a festive atmosphere.  Members from all over the country and even abroad had made it a point to make this personal interaction with each other and being part of these excellent sessions worth their while.   It was a memorable union of likeminded  music crazy people , leaving them asking for more at the end of it all.  Plans r already underway for the next such rendezvous. Members of Bombay, NCR, Chennai keep on meeting among themselves from time to time and in Bombay recently a trip of Cinema Museum was organised which was liked by everybody as they came to know the history of Indian cinema through the magnificent pictures from the silent, black and white era to the colour picture era.  All the thespians and legends of film line have been documented n profiled there.

Like all other disciplines of art, listening to music is also an art which can only be learnt by joining such groups of knowledgeable people ready to share their knowledge with like-minded rasiks for their benefit and joy. The collective listening to the songs is a unique experience leaving us with a sense of fulfilment and satisfaction beyond words.   It is something to be experienced to be believed.

I have already given three member presentations to the admiration of most members present. I never thought that I could address a group of people even virtually but was made to feel relaxed and at ease by the encouragement and support of the ever helpful organisers, leaving me surprised at my own hidden potential to express myself about my selection of songs, giving voice to my inner thoughts.   This was a great morale booster for my self-esteem as it came as a bolt from the blue taking me by surprise by my own ability.  I believe it is the same feeling with most other members too who have ventured to present their member presentation.
 
Being a Member of both the groups, it goes without saying that this association of mine as part of this lovely erudite community has been a game changer not only in the way I enjoy music now as compared to the time before joining this group, but also the way I think and go about my daily routine. The difference is too stark and unmistakable to miss. There is room to express our opinion on the nature of songs played on a site devoted for this purpose and  lively one to one chats about the quality music.
​
If you wish to be part of this silent revolution and swim in the same current I find myself in, please don’t hesitate to be in touch with the community
1 Comment

Nostalgianna Musings, March 2023

4/10/2023

4 Comments

 
This blog is reproduced as submitted and the views given are those of the Author(s)
Hello and a warm welcome to the very first issue of Nostalgianna Musings, a monthly update on all things music at the curated group, R4 Nostalgianna.

First off, about 70 members participated in a 3-day music jamboree in Goa, the very first such initiative by the group. Three days of retro music, camaraderie and more music as people made new friends; and enjoyed, lived, and breathed music together. Sharing the curiosity and the joy of discovering good music from across the decades to present times.

Underlying the fun was a template of serious presentations. These presentations were thoroughly researched, time-bound and innovatively shared. Just look at the scope and relevance of some themes—Ghazals in Hindi Film Music (HFM), Innovative Western influences in HFM, Landmark songs in the current millennium. The joy of sharing music with a likeminded group must be experienced, one can’t quite put it in words. For most of us the atmosphere was a return to the boisterous zest of college days.

Looking at how music-enthused the group was and how immense the opportunity to build on the vast universe of retro, serious discussions followed about taking the joy of R4 Nostalgianna’s music to far more people. The presentation by Shri Ajay Pandey, mentor and noted management expert, added a thoughtful note to the discussion. A roadmap was charted, and work on some of the tasks has already begun.

“After 10” was marked by karaoke improvisations and impromptu concerts on the lawn-- concerts that lasted almost all night, yes such was the enthusiasm.

Arranging the logistics for 70 people with varied travel schedules and menu choices is a mammoth task, a big shout out to the Goa team for orchestrating this flawlessly.

The music, enthusiasm, high spirits, bonhomie, were evident during the journeys to and fro, much to the amusement and interest of co-travellers.

Ideas for the next jamboree are on the planning board, with many new faces and initiatives expected!

March is a month with several anniversaries. On the R4 shows tributes were paid and memories shared for greats like music director- saxophonist- arranger Manohari Singh, master Lyricist-poet Qamar Jalalabadi. Their contributions were highlighted, with rare trivia and engaging chatroom discussions. Discussing music while listening adds much energy to the R4 shows.

Lesser-known facts, anecdotes and memories often come to light in the monthly Book Charcha selection. This involves a book discussion with an author or sharing of memories by a music professional or a family member, interspersed with songs. The last book charcha with Nasreen Munni Kabir was about her book on Lata Mangeshkar. This discussion revealed many facets of her personality—her sharp sense of observation, her keen wit and humour, her interest in photography and film techniques.

Jukebox, the show that features high quality music from recent times showcased two music stalwarts this month. Music Director and background music composer Rahul Ranade spoke at length about his work philosophy, his style and his insistence on the story to match his songs to. In yet another show, film maker Soumik Sen shared how he convinced Snehlata Dixit to sing along with her star daughter Madhuri Dixit for his movie.

That’s the update for now.

Wishing you a musically-rich journey as we explore the month ahead, together
4 Comments
    Picture

    Ramakant Gupta

    Retd. Government Official & Music Lover

    Archives

    February 2024
    January 2024
    April 2023

    Categories

    All
    Goa Offsite Mar 2023
    Nostalgiaana Related

    RSS Feed

Site Information

Privacy Policy
Services
Pricing
Cookies Policy
Terms of use
Billing, Cancellation & Refund Policy

Company

About
Contact us 

Support

FAQ

Others
Blogs
​
Member Presentation Reviews
© COPYRIGHT 2025. ALL RIGHTS RESERVED.
  • Home
  • About us
  • R4 WeekEnd Shows
  • Testimonials
  • Media
    • Visual Media
  • Member Presentation
    • Book a Member Presentation
    • Book a Premier Member Presentation
  • Saregama